IPL से पहले इस युवा करोड़पति का चला बल्ला, टीम को दिलाई तूफानी शुरुआत, 170 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 1, 2025

भारत का प्रमुख घरेलू वनडे टूर्नामेंट, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25, इस बार बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस टूर्नामेंट में हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर और अभिषेक शर्मा जैसे नामी खिलाड़ी अपनी चमक बिखेर रहे हैं। लेकिन इन दिग्गजों के बीच 13 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। वैभव ने बड़ौदा के खिलाफ एक शानदार पारी खेली, जो उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा क्षण साबित हुआ।

वैभव की धमाकेदार पारी

बिहार के इस युवा खिलाड़ी ने बड़ौदा के खिलाफ हुए मुकाबले में 42 गेंदों पर 71 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 169.05 रहा। वैभव ने पारी की शुरुआत करते हुए अपनी टीम को मजबूत आधार देने का काम किया। उनकी इस पारी ने दर्शकों और क्रिकेट विशेषज्ञों को उनकी प्रतिभा का मुरीद बना दिया।

बड़ौदा ने 36 रनों से दर्ज की जीत

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा की टीम ने 49 ओवरों में 277 रन बनाए। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु सोलंकी ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 102 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। बिहार की टीम 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट खोकर 241 रन ही बना सकी और 36 रनों से हार गई।

IPL से पहले इस युवा करोड़पति का चला बल्ला, टीम को दिलाई तूफानी शुरुआत, 170 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन

IPL के सबसे युवा करोड़पति बने 

वैभव सूर्यवंशी सिर्फ विजय हजारे ट्रॉफी में ही नहीं, बल्कि IPL में भी इतिहास रच चुके हैं। वह IPL में बिकने वाले सबसे युवा करोड़पति खिलाड़ी बन गए हैं। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा। यह उपलब्धि वैभव के क्रिकेट करियर में एक बड़ा मील का पत्थर है।

वैभव का अब तक का करियर प्रदर्शन

वैभव ने अब तक फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।

  • फर्स्ट क्लास क्रिकेट: उन्होंने 5 मैच खेले हैं, जिनकी 10 पारियों में कुल 100 रन बनाए।
  • लिस्ट ए क्रिकेट: 3 मैचों में वैभव ने 17 रन बनाए हैं।
  • T20 क्रिकेट: अपने इकलौते T20 मुकाबले में उन्होंने 13 रन बनाए।