ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में सबसे सफल विदेशी खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं, इस साल IPL में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 2025 की मेगा नीलामी में किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए कई यादगार पारियां खेलने वाले वॉर्नर का अनसोल्ड रहना क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है।
वॉर्नर ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, और अब IPL में जगह न मिलने के बाद उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का रुख किया है। PSL में उनके खेलने की संभावना ने इस टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है।
PSL के मार्की खिलाड़ी बने वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन के ड्राफ्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। वह PSL के “मार्की खिलाड़ियों” में शामिल हो गए हैं। PSL ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इस खबर की घोषणा करते हुए लिखा, “2024 का समापन शानदार तरीके से हुआ। ऑस्ट्रेलियाई पावरहाउस डेविड वॉर्नर ने PSL ड्राफ्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।”
PSL के 10वें सीजन का ड्राफ्ट 11 जनवरी को होगा। यह टूर्नामेंट 8 अप्रैल से 19 मई 2025 तक आयोजित किया जाएगा। वॉर्नर के शामिल होने से PSL को एक नई पहचान मिलने की उम्मीद है, क्योंकि आईपीएल के समान समय पर आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता आमतौर पर सीमित रहती है।
PSL में वॉर्नर की भागीदारी का महत्व
डेविड वॉर्नर जैसे अनुभवी खिलाड़ी के PSL में खेलने से इस लीग की ग्लोबल पहुंच बढ़ सकती है। PSL के आयोजकों को उम्मीद है कि वॉर्नर की मौजूदगी से न केवल टूर्नामेंट की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि इसे और अधिक दर्शकों का समर्थन भी मिलेगा। वॉर्नर के अलावा, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी भी PSL 2025 के ड्राफ्ट का हिस्सा होंगे।
डेविड वॉर्नर का अंतरराष्ट्रीय करियर
डेविड वॉर्नर ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के सुपर आठ में बाहर होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने भारत के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला।
- टेस्ट करियर: वॉर्नर ने 112 टेस्ट मैचों में 44.59 की औसत से 8,786 रन बनाए, जिसमें 26 शतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 335 रन है।
- वनडे करियर: वनडे में उन्होंने 161 मैच खेले और 45.30 की औसत से 6,932 रन बनाए, जिसमें 22 शतक शामिल हैं।
- T20 करियर: टी20 अंतरराष्ट्रीय में वॉर्नर ने 110 मैचों में 142.47 के स्ट्राइक रेट से 3,277 रन बनाए। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
वॉर्नर ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया को दो वनडे विश्व कप, एक टी20 विश्व कप और एक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जिताने में अहम भूमिका निभाई।
IPL में वॉर्नर की अनदेखी और PSL में नई शुरुआत
डेविड वॉर्नर के IPL 2025 में अनसोल्ड रहने को उनके करियर का अप्रत्याशित मोड़ माना जा रहा है। उन्होंने आईपीएल में कई बार अपनी टीमों के लिए निर्णायक पारियां खेली हैं और व्यक्तिगत तौर पर भी कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इसके बावजूद, मेगा नीलामी में किसी भी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया।