अलगे 24 घंटों में इन 14 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 18, 2025

मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला तेज हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को 14 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इनमें से 4 जिले देवास, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर ऐसे हैं, जहां अगले 24 घंटों में अति भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और भोपाल संभाग के अन्य 10 जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में सक्रिय सिस्टम का असर लगातार देखने को मिलेगा।


सक्रिय मानसून ट्रफ और लो-प्रेशर एरिया

मौसम विभाग के अनुसार, इस समय प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से से मानसून ट्रफ गुजर रही है। इसके साथ ही दक्षिण क्षेत्र में लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) भी सक्रिय है, जिसके चलते इंदौर और उज्जैन संभाग में अधिक वर्षा हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस सिस्टम के कारण सोमवार को खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जैसे जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।

रविवार को कई जिलों में बरसी मेघा

रविवार को भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहा। श्योपुर में झमाझम बारिश होने से गर्मी और उमस से लोगों को बड़ी राहत मिली। धार जिले के पीथमपुर क्षेत्र में भी तेज बारिश दर्ज की गई। दूसरी ओर भोपाल में दिनभर धूप खिली रही, जिससे लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ा। वहीं, दतिया, गुना, नर्मदापुरम, खंडवा, दमोह और जबलपुर में हल्की बारिश हुई। खंडवा जिले में करीब पौना इंच पानी रिकॉर्ड किया गया।

मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने जानकारी दी कि प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में लो प्रेशर एरिया सक्रिय है और इसका असर अगले दो से तीन दिनों तक जारी रहेगा। इसी वजह से कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि भारी वर्षा से नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है।

औसत से ज्यादा हुई बारिश

मध्य प्रदेश में इस साल मानसून की आमद 16 जून को हुई थी। तब से लेकर अब तक प्रदेश में औसतन 31.3 इंच वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जबकि सामान्य तौर पर अब तक 25.2 इंच पानी गिरना चाहिए था। इस हिसाब से देखा जाए तो इस बार अभी तक 6.1 इंच अतिरिक्त बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में पूरे सीजन की औसत वर्षा 37 इंच मानी जाती है, जिसमें से अब तक लगभग पूरी बारिश हो चुकी है।