सपा ने बताया विधायकी टिकट पाने का तरीका, पदाधिकारियों को दिए सटीक दिशा-निर्देश

Abhishek singh
Published on:

विधानसभा चुनाव में अभी दो साल का वक्त है, लेकिन समाजवादी पार्टी ने इसके लिए संगठन तैयार करने की प्रक्रिया अब से ही शुरू कर दी है। जो नेता चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, उन्हें यह निर्देश दिए गए हैं कि यदि वे टिकट चाहते हैं, तो उन्हें अब से ही तैयारी शुरू करनी होगी। पार्टी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी, ताकि सक्रियता के आधार पर टिकट का वितरण किया जा सके।

सपा नेतृत्व ने पीडीए के हितों को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत, पार्टी ने निर्देश दिए हैं कि विधानसभावार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जो पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज की जातियों के महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर हों। साथ ही, आम जनता की समस्याओं के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करने का भी निर्णय लिया गया है।

टिकट दावेदारों को क्षेत्र में सक्रिय रहने की दी गई हिदायत

टिकट के दावेदारों से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र के आम मतदाताओं के साथ उनके सुख-दुख में शामिल हों। उनकी सक्रियता का लगातार मूल्यांकन प्रदेश सपा मुख्यालय द्वारा किया जाएगा। इस मूल्यांकन के आधार पर ही यह निर्णय लिया जाएगा कि उनका नाम विधानसभावार तैयार किए जाने वाले दावेदारों के पैनल में शामिल किया जाए या नहीं।

भाजपा पर लोकतंत्र और संविधान को खतरे में डालने का आरोप

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा बन चुकी है। लोगों को संविधान के तहत वोट डालने का अधिकार मिला है, लेकिन भाजपा इसे छीनने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि उपचुनाव में वोटों की लूट की गई और पुलिस प्रशासन का इस्तेमाल करके लोगों को वोट डालने से रोका गया। अखिलेश ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि उपचुनाव में साहसी महिलाओं ने बंदूक और गोलियों का सामना किया और जान की परवाह किए बिना वोट डालने में सफल रहीं।

शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश सपा मुख्यालय पर खंगार समाज के बड़े समूह से जुड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान को सही तरीके से लागू करने के लिए अच्छे लोगों की आवश्यकता है। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान ने गरीबों, किसानों, वंचितों और पीडीए को ताकत दी है।

सपा खंगार समाज को देगी उचित प्रतिनिधित्व

सपा मुख्यालय पर गढ़कुंडार नरेश महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की 884वीं जयंती सादगी से मनाई गई। इस मौके पर अखिलेश यादव ने महाराजा जूदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। खंगार समाज के नेता मेघनाथ खंगार ने कहा कि उनका समाज अखिलेश यादव को अपना संरक्षक मानता है और खंगार समाज पूरी ताकत से सपा के साथ रहेगा। इस अवसर पर अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी में खंगार समाज का सम्मान हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा, और समाजवादी सरकार बनने पर भी उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा।