अश्विन ने बताई अपनी ऑलटाइम बेस्ट IPL प्लेयिंग 11, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, इन दिग्गजों को नहीं मिली जगह

srashti
Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अपनी ऑल टाइम IPL प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। इस टीम की कप्तानी के लिए उन्होंने भारतीय क्रिकेट के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चुना, जो IPL के इतिहास के सबसे सफल कप्तान रहे हैं।

सलामी बल्लेबाजों के तौर पर इन दो दिग्गजों का नाम

अश्विन ने अपनी टीम के सलामी बल्लेबाजों के रूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना है। दोनों ही खिलाड़ी IPL के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं और अपनी टीमों को कई बार IPL ट्रॉफी दिलाने में सफल रहे हैं। रोहित शर्मा मौजूदा टेस्ट और वनडे कप्तान हैं, जबकि विराट कोहली अपने शानदार बैटिंग रिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं।

टीम में इन दिग्गजों का हुआ चयन

अश्विन ने अपनी टीम में कुछ और बड़े नाम भी शामिल किए हैं। इनमें एबी डी विलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), राशिद खान (अफगानिस्तान), सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) और लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) जैसे IPL के बड़े सितारे शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी IPL में अपनी शानदार पारियों और गेंदबाजी से सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं। हालांकि, अश्विन ने क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, और शेन वॉटसन जैसे दिग्गजों को इस टीम में स्थान नहीं दिया है।

गेंदबाजी विभाग में इस तिकड़ी का चयन

अश्विन ने अपनी टीम के गेंदबाजों में लसिथ मलिंगा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को चुना है। ये तीनों गेंदबाज आईपीएल में अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर रहे हैं। मलिंगा अपनी यॉर्कर गेंदबाजी से जाने जाते हैं, जबकि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह आईपीएल के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शामिल हैं।

रविचंद्रन अश्विन की ऑल टाइम IPL प्लेइंग इलेवन

रविचंद्रन अश्विन ने अपनी ऑल टाइम IPL प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को जगह दी है:

  • रोहित शर्मा (सलामी बल्लेबाज)
  • विराट कोहली (सलामी बल्लेबाज)
  • सुरेश रैना (मिडिल ऑर्डर)
  • सूर्यकुमार यादव (मिडिल ऑर्डर)
  • एबी डी विलियर्स (मिडिल ऑर्डर)
  • महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)
  • राशिद खान (गेंदबाज)
  • सुनील नरेन (गेंदबाज)
  • भुवनेश्वर कुमार (गेंदबाज)
  • जसप्रीत बुमराह (गेंदबाज)
  • लसिथ मलिंगा (गेंदबाज)