सीएम मोहन यादव पहुंचे ग्वालियर, प्रद्युमन सिंह तोमर के भाई को दी अंतिम विदाई

Abhishek singh
Published on:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे वे ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के निवास पर गए, जहां उन्होंने उनके बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री करीब 15 मिनट तक वहां रुके और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

दिवंगत देवेंद्र सिंह तोमर को दी श्रद्धांजलि

मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वे दिवंगत देवेंद्र सिंह तोमर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ग्वालियर आए हैं। उन्होंने प्रार्थना की कि भगवान महाकाल उनके आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। सीएम ने देवेंद्र सिंह तोमर को एक सक्षम और नेक राजनीतिक नेता बताया। बता दें कि प्रद्युमन सिंह तोमर के भाई देवेंद्र सिंह तोमर का निधन नौ दिसंबर को हुआ था।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश को मिली एक महत्वपूर्ण सौगात पर भी मीडिया से बातचीत की। उन्होंने पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना का जिक्र करते हुए कहा, “यह परियोजना स्व. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था, जिसे विरोधियों ने कभी पूरा होने नहीं दिया।”

25 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे केन-बेतवा नदी जोड़ो अभियान का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने आगे कहा की प्रधानमंत्री ने अपना सपना पूरा कर दिखाया जिससे हर घर में पानी पहुंचेगा और किसानों को उनकी फसलों के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध होगा। मध्यप्रदेश पहला राज्य बन गया है, जो दो नदी जोड़ो अभियान में भाग ले रहा है। इस परियोजना का सबसे बड़ा लाभ ग्वालियर चंबल अंचल सहित मध्यप्रदेश के 11 जिलों को मिलेगा। 25 दिसंबर, अटल जी की जयंती पर पीएम मोदी फिर से प्रदेश दौरे पर आएंगे, जहां वे केन-बेतवा नदी जोड़ो अभियान का उद्घाटन करेंगे।