बीते दिनों गंगा नदी में लाशों का ढ़ेर मिलने के बाद देशभर में दशहत का माहौल बन गया है. वहीं अब हाल ही में मध्य प्रदेश की रुंज नदी में कुछ लाशें बहती दिखीं तो इलाके में हड़कंप मच गया. गांव वाले कह रहे हैं कि कई लाशें हैं. कुछ पानी के ऊपर और अंदर न जाने कितनी हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन ने सिर्फ दो ही शव होने की पुष्टि की है. साथ ही कहा है ये लाशें कोविड पेशेंट्स की नहीं हैं बल्कि सामान्य मौत हुई थी.
पन्ना जिले से बहने वाली केन की नदी रुंज में लाशें बहती दिखने के बाद हर कोई वहां हैरान हो गया. लोगों को डर यह है कि कहीं ये लाशें कोरोना संक्रमित ना हो. दूसरी ओर गांव वालों का कहना है कि कुछ शव पानी के ऊपर तैर रहे हैं और अंदर कितने हैं उसकी जानकारी नहीं है. एक ग्रामीण ने बताया कि “6 से अधिक लाश से उसने बहती हुई देखी हैं. नदी में वे अब निस्तार नहींं कर पा रहे हैं. 3 से 4 दिन हो गए हैं लेकिन इन लाशों की सुध लेने कोई नहीं आया. रुंज नदी मुख्यतया पन्ना जिले की सीमा में ही बहती है. संभव है ये मृतक पन्ना जिले के ही होंगे.”