IPL 2025 : IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत ने अपनी नीलामी में एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया। लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स (DC) द्वारा पंत को रिलीज किए जाने को लेकर पहले कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब दिल्ली कैपिटल्स के नए हेड कोच हेमंग बगानी ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष साफ किया है।
दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को रिटेन करना चाहा था
इंडिया टुडे के हवाले से हेमंग बगानी ने कहा, “दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिटेन करने का इरादा किया था, लेकिन पंत खुद रिटेन होना नहीं चाहते थे। उनका मानना था कि वे आईपीएल 2025 के ऑक्शन में जाकर मार्केट को टेस्ट कर सकते हैं और उनसे ज्यादा कीमत प्राप्त हो सकती है। यही हुआ, और उनका यह फैसला उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ।”
दिल्ली ने पंत को खरीदने के लिए किया था प्रयास
अधिकारी तौर पर दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को ऑक्शन में खरीदने के लिए पूरी कोशिश की थी. DC ने ऋषभ पंत को रिटेंशन (RTM) कार्ड का उपयोग करते हुए 20.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 27 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) जैसी अन्य टीमें भी पंत को अपनी टीम में शामिल करना चाहती थीं, लेकिन अंततः लखनऊ ने बाजी मारी।
ऋषभ पंत का IPL करियर
ऋषभ पंत का IPL करियर बहुत ही शानदार रहा है। अब तक उन्होंने 111 मुकाबलों में 3284 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 35.31 और स्ट्राइक रेट 148.93 का रहा है। उनकी इन बेहतरीन उपलब्धियों ने उन्हें आईपीएल के सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक बना दिया है।