Indore News: भारतीय संस्कृति में डूबे विदेशी मेहमान, तिलक और माला की अहमियत जानी

Share on:

यूरेशियन समूह (एईजी) और वर्किंग ग्रुप की बैठक के लिए इंदौर में 25 से 29 नवंबर तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेहमानों का आगमन शुक्रवार से ही शुरू हो चुका है। बड़े प्रतिनिधिमंडलों के पहुंचने की उम्मीद शनिवार शाम तक बताई जा रही है। 100 से अधिक सदस्य इस बैठक में शामिल होने वाले हैं। बड़ा प्रतिनिधिमंडल इसमें रशियन फेडरेशन का होगा।

देशभर के चर्चित नेता होंगे उपस्थित

मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद को फंडिंग रोकने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रूस सहित 9 सदस्य देशों और ऑब्जर्वर देशों के प्रतिनिधि, वित्तीय और सुरक्षा संस्थानों के प्रमुख इस बैठक में रणनीति तैयार करेंगे। इस आयोजन में प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, कई केंद्रीय मंत्री समेत अन्य जान प्रतिनिधि भी 28 नवंबर को शामिल होंगे।

शहर के महत्वपूर्ण स्थलों की सैर कराई जाएगी

स्वागत तिलक, पुष्पाहार और शहनाई की मंगल ध्वनि के साथ मेहमानों का स्वागत किया जा रहा है। शहर के प्रमुख होटलों में उनके लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है। इन जगहों पर मनी एक्सचेंज के लिए अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। इस पांच दिवसीय बैठक में केंद्र से लगभग 50 वरिष्ठ अधिकारियों के भाग लेने की उम्मीद है। इसमें कुल 350 मेहमान भी शामिल होंगे। राजबाड़ा, लालबाग, 56 दुकान, और सराफा चौपाटीजैसे इंदौर के ऐतिहासिक और लोकप्रिय स्थलों का मेहमानों को दौरा भी कराया जायेगा।