कोरोना: संक्रमण की रफ़्तार तेज! 24 घंटे में सामने आए 4.09 लाख नए केस

Mohit
Published on:
corona virus

भारत में कोरोना महामारी का कहर जारी है. देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के 4 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. जबकि लगातार दूसरे दिन 4100 से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तो गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन मरने वालों की संख्या में कमी नहीं है. वहीं केरल एवं कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

वर्ल्डोमीटर के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,09,300 नए केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आए 4,133 कोविड मरीजों की मौत हुई है. देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मरीजों के ठीक/स्वस्थ होने की दर में कमी आ रही है. देश में कोरोना के 39 लाख के करीब एक्टिव केस हैं.