विरूष्का की अपील पर उमड़े लोग, 24 घंटे में इक्कठे किए 3.6 करोड़ रुपए

Ayushi
Updated on:

कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में हर कोई एक दूसरे की तकलीफ समझ रहा है। अब तक मदद के लिए अब तक कई सितारे भी आगे आ चुके हैं। वहीं अभी हाल ही में अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए है। उन्होंने एक कैंपेन की शुरुआत की है। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। अनुष्का ने पोस्ट में बताया है कि हमारा देश कोरोना वायरस की दूसरी वेव से लड़ रहा है। ऐसे में विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा धन जुटा रहे हैं। ये एकत्रित की जाने वाली राशि एसीटी ग्रांट्स को जाएगी।

एसीटी ग्रांट्स ऑक्सीजन और चिकित्सा से जुड़ी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्षेत्र में काम करती है। आपको बता दे, विराट-अनुष्का ने सात दिवसीय अभियान के लिए दो करोड़ रुपये दान दिया है। वहीं अब उनका सात करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। ऐसे में हाल ही में विराट कोहली ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे से कम समय में 3.6 करोड़ रुपये की राशि जुटा ली गई है। उन्होंने ने ट्वीट कर बताया है कि 24 घंटे से भी कम समय में 3.6 करोड़! बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही ह। हमारे लक्ष्य को पूरा करने के लिए संघर्ष करते रहें और देश की मदद करें। आपका धन्यवाद।

गौरतलब है कि विराट ने शुक्रवार को एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें लिखा था कि हमारा देश इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। हमारे देश को अभी हम सभी के एकजुट होने और अधिक से अधिक लोगों की जान बचाने की जरूरत है। मैं और अनुष्का पिछले एक साल से लोगों की पीड़ा देखकर आहत हैं। उन्होंने और उनकी पत्नी ने वायरस के खिलाफ जंग में अधिक से अधिक लोगों की मदद करने की कोशिश की है। हम अधिक से अधिक लोगों की मदद करने की दिशा में काम कर रहे हैं। भारत को अभी हमारी सबसे अधिक सहायता की जरूरत है। हमने इस विश्वास के साथ धन जुटाने का बीड़ा उठाया है हम जरूरतमंद लोगों के लिये पर्याप्त धन जुटा सके।

हमें विश्वास है कि लोग अपने देशवासियों की मदद के लिये आगे आएंगे। हम एकजुट हैं और हम इससे पार पाने में सफल रहेंगे। अनुष्का ने प्रशंसकों को दान देने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘प्रत्येक छोटे के प्रयास से फर्क पड़ता है। हम एकसाथ इसका मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम अधिक से अधिक लोगों की मदद करने की दिशा में काम कर रहे हैं. भारत को अभी हमारी सबसे अधिक सहायता की जरूरत है. हमने इस विश्वास के साथ धन जुटाने का बीड़ा उठाया है हम जरूरतमंद लोगों के लिये पर्याप्त धन जुटा सके. हमें विश्वास है कि लोग अपने देशवासियों की मदद के लिये आगे आएंगे. हम एकजुट हैं और हम इससे पार पाने में सफल रहेंगे. अनुष्का ने प्रशंसकों को दान देने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘प्रत्येक छोटे के प्रयास से फर्क पड़ता है … हम एकसाथ इसका मुकाबला करेंगे.’’