Hyundai Venue E & S Manual Petrol Finance: अगर आप एक शानदार लुकिंग और दमदार परफॉर्मेंस वाली छोटी एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो हुंडई वेन्यू आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। हुंडई वेन्यू की एक्स शोरूम प्राइस 7.94 लाख रुपए से शुरू होती है। जो लोग फिलहाल वेन्यू को फाइनेंस करवाने की सोच रहे हैं, उनके लिए हम इस आर्टिकल में डाउन पेमेंट, लोन और EMI से संबंधित संपूर्ण डिटेल बताने जा रहे हैं।
Hyundai Venue Finance Options
हुंडई वेन्यू अपनी शानदार परफॉर्मेंस और अच्छे फीचर्स के लिए जानी जाती है। यह कार मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन जैसी कई गाड़ियों को टक्कर दे रही है। यह गाड़ी माइलेज के मामले में भी बहुत ही अच्छी है। वेन्यू को कुल 24 वेरिएंट में सेल किया जाता है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 7.94 लाख रुपए से शुरू होकर 13.48 लाख रुपए तक जाती है। हुंडई वेन्यू को पेट्रोल के साथ डीजल ऑप्शन में भी कंपनी के द्वारा सेल किया जाता है। तो आइए, अब आपको वेन्यू के दो सबसे सस्ते मॉडल वेन्यू ई पैट्रोल और वेन्यू एस पेट्रोल की फाइनेंस डिटेल के बारे में बताते हैं।
Hyundai Venue E Petrol Manual Down Payment & EMI
हुंडई वेन्यू ई पैट्रोल मैन्युअल की एक्स शोरूम प्राइस 7.94 लाख रुपए से लेकर ऑन रोड 8.95 लाख रुपए है। अगर आप इस एसयूवी को 2 लाख रुपए डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंस करवाते हैं, तो आपको 6.95 लाख रुपए का लोन करना होगा। और अगर आप 5 साल के लिए लोन करवाते हैं तो 9% ब्याज के हिसाब से आपको 60 महीने तक 14,427 रुपए की EMI चुकानी होगी। हुंडई वेन्यू ई पैट्रोल मैन्युअल वेरिएंट को फाइनेंस करवाने पर आपके 1.70 लाख रुपए ब्याज के अतिरिक्त लग जाएंगे।
Hyundai Venue S Petrol Manual Down Payment & EMI
हुंडई वेन्यू एस पैट्रोल मैन्युअल की एक्स शोरूम प्राइस 9.11 लाख रुपए से लेकर ऑन रोड 10.23 लाख रुपए है। अगर आप इस एसयूवी को 2 लाख रुपए डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंस करवाते हैं, तो आपको 8.23 लाख रुपए का लोन करना होगा। और अगर आप 5 साल के लिए लोन करवाते हैं तो 9% ब्याज के हिसाब से आपको 60 महीने तक 17,084 रुपए की EMI चुकानी होगी। हुंडई वेन्यू की पैट्रोल मैन्युअल वेरिएंट को फाइनेंस करवाने पर आपके 2.02 लाख रुपए ब्याज के अतिरिक्त लग जाएंगे।
हुंडई वेन्यू खरीदने के लिए मासिक आय
हुंडई वेन्यू को आप मात्र 2 लाख रूपए का डाउन पेमेंट भर के अपने नाम कर सकते हैं। बाकी की राशि आपको EMI के रूप में चुकानी होगी। अगर आप हुंडई वेन्यू को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपकी मासिक आय 50,000 रुपए से अधिक होनी चाहिए।