पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र, रखी ये मांग

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 7, 2021

राज्यसभा सांसद एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है।

सिंह ने इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर बिना उपयोग खड़े आइसोलेशन कोच को इंदौर के मांगलिया स्टेशन पर खड़ा करने तथा कोविड रोगियों के लिए उपयोग करने हेतु रेल मंत्री से मांग की है।

सिंह ने इंदौर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर भी चिंता प्रकट करते हुए इन आइसोलेशन कोच में चिकित्सकीय स्टॉफ और ऑक्सीजन सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है।पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र, रखी ये मांग