श‍िल्‍पा शेट्टी को छोड़ का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, 1 साल की बेटी समीशा भी संक्रमित

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा सेट्टी आए दिन सुर्ख़ियों में रहती है। इन दिनों उसने जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि उनका पूरा परिवार सहित उनके 1 साल की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इस बात कि जानकारी कुछ देर पहले ही श‍िल्‍पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने बताया है कि प‍िछले 10 द‍िन उनके लिए काफी मुश्किल भरे रहे है।

जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले श‍िल्‍पा के सास-ससुर को कोरोना हुआ था और उसके बाद उनके दोनों बच्‍चों समीशा और व‍िवान को, उनकी मां को और आखिर में उनके पति राज कुंद्रा को कोरोना हो गया है। खास बात ये है कि एक्ट्रेस की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि प‍िछले 10 द‍िन हमारे परिवार के लिए काफी मुश्किलों भरे रहे हैं। मेरे सास-ससुर को कोरोनो हुआ था, ज‍िसके बाद ये मेरी बेटी समीशा, बेटे व‍िवान, मेरी मां और आखिर में मेरे पति राज को भी हो गया है।

Shilpa Shetty Kundra, Shilpa Shetty

ये सभी अपने-अपने कमरों में आइसोलेटेड हैं और कोरोना के लिए जारी की गई आधिकारिक गाइडलाइन्‍स का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। हमारे 2 हाउस-स्‍टाफ को भी पॉजेटिव पाए गए हैं और उन्‍हें अस्‍पताल में इलाज द‍िया जा रहा है। ईश्‍वर की कृपा है कि सभी सही होने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। वहीं श‍िल्‍पा ने इस बयान में बताया है कि उनकी खुद की र‍िपोर्ट नेगेटिव आई है। आपको बता दे, इस बयान के आखिर में श‍िल्‍पा ने सभी से मास्‍क पहनने, घर से बाहर न न‍िकलने और अपना ध्‍यान रखने की अपील भी की है।