अंकिता लोखंडे की Laughter Chef में बिगड़ी बिगड़ी तबियत, क्या मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस?

ravigoswami
Published on:

टीवी शो ‘ Laughter Chef’ का नया प्रोमो रिलीज़ हुआ है। शो में मौजूद सभी स्टार्स इस बात से खुशी से झूमते हुए दिखाई देते हैं। सोशल मीडिया पर इस बार का प्रोमो काफी ट्रेंड कर रहा हैं। अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी की वजह से प्रोमो वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

फैंस इस वीडियो को देखते हुए रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। अंकिता लोखंडे और ‘लाफ्टर शेफ’ के फैंस जानना चाहते हैं कि प्रेग्नेंसी की खबरों पर कितनी सच्चाई है।

अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी की खुशी से ‘लाफ्टर शेफ’ में पूरी टीम नाचती हुई दिखती है। अली गोनी, अर्जुन बिजलानी और भारती सिंह के साथ सभी जश्न मनाते हुए नजर आते हैं। अंकिता लोखंडे के पैर में दर्द से शो के प्रोमो शुरुआत होती है। एक्ट्रेस जोर से रोने लगती हैं और बताती हैं कि नस चढ़ गई है। अंकिता को जवाब देते हुए अली गोनी बोलते हैं, “चक्कर आ गया, पैर भारी हो गया, अरे खुशखबरी है।”

अली गोनी के बाद भारती सिंह ‘बधाइयां तेनु बेबे’ गाना शुरू कर देते हैं। अर्जुन बिजलानी, करण कुंद्रा, कृष्णा अभिषेक, निया शर्मा और बाकी कलाकार डांस करना शुरू कर देते हैं।