‘रामायण’ के रावण का नहीं हुआ निधन, अफ़वाह के लिए ‘लक्ष्मण’ ने की फैंस से ये अपील

Rishabh
Published on:

देश का सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाला और टेलेविज़न के माध्यम से लोगों को रामायण के सभी किरदारों से इतनी अच्छी तरह अवगत कराने वाला रामानंद सागर का सीरियल “रामायण” और यह सीरियल जिसके सभी किरदारों ने अपनी अदाकारी से आज तक लोगों के दिलो पर राज किया हुआ है, यह सीरियल भले ही कई वर्ष पुराना है लेकिन पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण इस इ एक बार फिर से दर्शको के मनोरंजन के लिए शुरू किया गया और इस सीरियल के किरदारों का जादू एक बार फिर चला, लोगों ने सभी किरदारों को वैसा ही प्यार दिया जैसा उस समय दिया जब ये शुरू हुआ था। लेकिन अभी हालही में इस सीरियल के सबसे मशहूर रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी के निधन की अफवाहे उड़ने लगी थी जिस पर उनके मित्र और सीरियल में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने इस बात का खुलासा किया।

‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने को-स्टार और उनके ख़ास दोस्त अरविंद त्रिवेदी जिन्होंने रावण का किरदार निभाया था उनके निधन की खबरों पर विराम लगा दिया है, और सभी फैंस से एक बात कही है।

बता दें कि एक्टर अरविंद त्रिवेदी जिन्होंने इतने बड़े रावण का किरदार निभाया था उनके निधन की खबरे इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही थी जिस पर उनके दोस्त सुनील लहरी ने फैन्स से गुजारिश करते हुए फेक न्यूज न फैलाने की अपील की है और एक पोस्ट शेयर करते हुए यह लिखा है कि – “आजकल कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिलती है, कोरोना की वजह से ऊपर से अरविंद त्रिवेदी जी की झूठी खबर, मेरी प्रार्थना है कि झूठी अफवाह फैलाने वालों से कृपया करके इस तरह की खबरें न फैलाएं भगवान की दया से अरविंद जी ठीक हैं और प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन्हें सदेव स्वस्थ रखें।”