80 साल के दंपती पहुंचे हाईकोर्ट, मामला सुनकर जज ही घबरा गए

Share on:

एक बुजुर्ग दंपती गुजारे भत्ते की लड़ाई को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे तो सुनवाई करने वाले जज के ही होश उड़ गए। मामला 80 साल के पुरुष और उसकी 76 साल की पत्नी के बीच का था। लंबे समय से इनकी कानूनी लड़ाई चल रही है।

जज ने सुनवाई के दौरान यह तक कह दिया कि कलियुग आ गया है। दोनों के बीच का यह विवाद पहले पुलिस परामर्श केंद्र पहुंचा था। वहां भी कोई हल नहीं निकला तो मामला फैमिली कोर्ट पहुंचा। इसके बाद आखिर में यह मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में पहुंच गया।

यूपी के अलीगढ़ जिले का यह मामला बताया जा रहा है। यहां के मुनेश कुमार गुप्ता (80) और उनकी पत्नी गायत्री देवी (76) के बीच साल 2016 से विवाद चल रहा है। पत्नी गायत्री देवी का कहना है कि उनके पति को पेंशन के रूप में 35 हजार रुपये मिलते हैं जिसमे से 15 हजार रुपये उसे गुजारे भत्ते के रूप में मिलने चाहिए। इस मामले में फैमिली कोर्ट ने 5000 रुपये का गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया था।

मुनेश कुमार ने इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।