10 लाख रूपए की टिकट, 99 लाख वेटिंग…क्या है कोल्डप्ले कॉन्सर्ट? मुंबई में BookMyShow के खिलाफ FIR

Share on:

मुंबई में बहुप्रतीक्षित कोल्डप्ले कॉन्सर्ट काफी चर्चाओं में है। वहीं इस कॉन्सर्ट को लेकर एक और मुश्किल सामने आई है। वर्टिसेस पार्टनर्स के संस्थापक भागीदार ने टिकटिंग घोटाले का आरोप लगाते हुए बुकमायशो और लाइव नेशन एंटरटेनमेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है। आरोप नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 18, 19 और 21 जनवरी, 2025 को होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए टिकट बिक्री से संबंधित हैं।

शिकायत में ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है, जिससे 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू हुई आधिकारिक बिक्री के दौरान वास्तविक प्रशंसकों को टिकट खरीदने में बाधा उत्पन्न हुई। शिकायत के अनुसार, टिकटों को वियागोगो जैसी तृतीय-पक्ष पुनर्विक्रय साइटों पर उनके मूल मूल्य से 30 से 50 गुना तक बढ़ी हुई कीमतों पर प्रदर्शित होने से कुछ समय पहले बुकमायशो पर बिक गया के रूप में चिह्नित किया गया था।

क्या है ये कोल्डप्ले ?
बता दें कोल्डप्ले एक ब्रिटिश रॉक बैंड है। इसकी शुरुआत लंदन में 1997 में हुई थी. इन्हें इनकी लाइव परफॉर्मेंसेज के लिए जाना जाता है। क्योंकि ये अपनी कला से पॉपुलर कल्चर को इम्पैक्ट करते हैं। इस बैंड में अब जॉनी बकलैंड, क्रिस मार्टिन, गाय बेलिमैन और विल चौम्पियन हैं।

क्यों हो रही है चर्चा ?
कोल्डप्ले बैंड साल 2025 जनवरी में भारत में एक कॉन्सर्ट करने वाले हैं। ये इंडिया विजिट Music Of The Spheres World Tour 2025 के तहत है । भारत में हो रही कॉन्सर्ट खुशी के साथ साथ दुख की वजह इसलिए बनती जा रही है क्योंकि देशभर से करीब 13 मिलियन लोगों ने टिकट खरीदनी चाही लेकिन सबका सपना सच नहीं हो पाया।