वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह, सिर्फ एक ही सेंटर पर हुआ टीकाकरण

Mohit
Published on:

आज यानी बुधवार को इंदौर जिले में 18 वर्ष से 44 वर्ष के युवाओं का वैक्सीनेशन हुआ. लेकिन आज शहरी क्षेत्र में सिर्फ नगर निगम मुख्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया. यहां भी इस आयु वर्ग के सिर्फ 100 युवाओं को ही वैक्सीन लगाई गई. इन 100 लोगों ने पहले पंजीयन करवा लिया था.

नगर निगम के उपायुक्त एसके सिन्हा ने बताया कि “कल भी इस सेंटर पर पूर्व से पंजीकृत और स्लाट लेने वाले इस आयु वर्ग के 100 युवाओं का ही वैक्सीनेशन किया जाएगा। 7 मई से शहर में 30 अन्य स्थानों पर भी इस आयु वर्ग के युवाओं का वैक्सीनेशन किया जाएगा.”