जम्मू-कश्मीर में 10 साल में पहली बार हुई वोटिंग, निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच दिखा दिलचस्प मुकाबला

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 18, 2024

पहले फेज की वोटिंग जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में हो चुकी है। शाम 5 बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बार घाटी के लोगों में मतदान को लेकर उत्साह दिखा है।

चुनाव आयोग के अनुसार सबसे अधिक किश्तवाड़ में 77.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। सके बाद डोडा की सीट पर 69.33 फीसदी और रामबन सीट पर 67.71 फीसदी लोगों ने वोट डाले हैं। बता दें कि पहले फेज में जम्मू कश्मीर की 24 सीटों को कवर किया गया है। बुधवार को कश्मीर की 16 और जम्मू की 8 सीटों पर वोटिंग हुई है। 25 सितंबर को दूसरे फेज के लिए कश्मीर में वोटिंग होगी।

1 अक्टूबर को तीसरे चरण के लिए जम्मू कश्मीर में वोटिंग होगी। वहीं, 8 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। कई पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच इस बार जम्मू-कश्मीर में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है।