बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार ने सीनियर सिटीजन के हित में बड़ा फैसला लिया। वरिष्ठ नागरिकों के पास पैसा हो या नहीं, अब उनका इलाज अस्पतालों में मुफ्त होगा। उन्हें सरकार ने हेल्थ इंश्योरेंस में कवर करने की घोषणा की।
देश के करीब 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना का लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के बाद इसकी जानकारी दी। आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को कवर करने का निर्णय लिया गया है। अश्विनी वैष्णव ने कहा की इस निर्णय में बहुत बड़ी मानवीय सोच है।