एक बार फिर ससपेंड हुआ कंगना का ट्विटर अकाउंट, बंगाल रही बड़ी वजह

Ayushi
Updated on:
Kangana Ranaut

अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाली एक्ट्रेस और दबंग गर्ल कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट हाल ही में ससपेंड कर दिया गया है। दरअसल, कंगना ने ‘ऑक्सीजन’ को लेकर रखी अपनी राय के बाद उन्होंने बंगाल विधानसभा चुनाव पर भी अपनी राय रखी थी। ऐसे में उन्होंने ममता की जीत पर कई सारे ट्वीट्स किये थे। जिसके चलते कंगना ने अपनी पोस्ट में बंगाल हिंसा के खिलाफ अपनी राय रखते हुए TMC पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद ही ट्वीटर द्वारा उनका अकाउंट ससपेंड कर दिया गया है।

आपको बता दे, ये पहली बार नहीं जब कंगना के साथ ऐसा हुआ है। वह अकसर सोशल मीडिया पर किसी न किसी चीज़ और मुद्दे को लेकर अपनी राय रखती रहती है जिसके चलते अब तक उनका 2 से 3 बार पहले भी अकाउंट ससपेंड हो चूका है। लेकिन अभी हाल ही मामले को लेकर ट्वीट करना एक बाद फिर कंगना के लिए भारी पड़ गया है।

Kangana Ranaut, TMC, Kangana Ranaut accuse TMC, social media viral posts, Kangana Ranaut tweet, Bengal Assembly Elections, कंगना रनौत, टीएमसी, कंगना रनौत ने TMC के कार्यकर्ताओं पर आरोप, सोशल मीडिया वायरल पोस्ट, कंगना रनौत ट्वीट

दरअसल, पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर कंगना टीएमसी पर निशाना साधते हुए ट्वीट्स कर रही थीं। कुछ देर पहले उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा- मैं गलत थी, वह रावण नहीं है। वह तो सबसे अच्छा राजा था दुनिया में सबसे अच्छा देश बनाया, महान ऐडमिनिस्ट्रेटर था, विद्वान था और वीणा बजाने वाला और अपनी प्रजा का राजा था, वह तो खून की प्यासी राक्षसी ‘ताड़का’ है। जिन लोगों ने उनके लिए वोट किया, खून से तुम्हारे हाथ भी सने हैं’#BengalViolence उन्होंने इस ट्वीट के बाद दूसरा ट्वीट किया। जिसमे उन्होंने TMC के कार्यकर्ताओं पर गैंगरेप का आरोप लगाया।

Kangana Ranaut, TMC, Kangana Ranaut accuse TMC, social media viral posts, Kangana Ranaut tweet, Bengal Assembly Elections, कंगना रनौत, टीएमसी, कंगना रनौत ने TMC के कार्यकर्ताओं पर आरोप, सोशल मीडिया वायरल पोस्ट, कंगना रनौत ट्वीट

उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी कार्यकर्ता से गैंगरेप किया है। इंदिरा गांधी ने 39 बार आपातकाल लगाया और उसने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया भारत को इस बात की परवाह नहीं है कि आप क्या सोचते हैं, यह गवार खून के प्यासे राष्ट्र प्रेम मोदी जी की भाषा नहीं जानता, उन्हें डंडा चाहिए। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद वहां से हिंसा की खबरें आ रही हैं। बीजेपी का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं।