इंदौर के सफाई मित्र ने जीता पूरे शहरवासियों का दिल, पीठ थपथपाकर दी शाबाशी

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 6, 2024

सफाई व्यवस्था का दौरा कर रहे नगर निगम के आईएएस अभिलाष मिश्रा ने देखा ही एक सफाई मित्र अकेला ही पूरी शिद्दत से काम कर रहा है। गाड़ी रोकी ओर पास गए तो देखा कि कर्मचारी नाली सफाई कर रहा है। ये देख मिश्रा ने तत्काल सफाई मित्र को बुलाया और पीट थपथपाई ओर कहा शाबाश। आप जैसे कर्मचारियों की मेहनत से ही इंदौर नंबर वन बना हुआ है। मामला वार्ड 55 झोन 11 छावनी से जीपीओ चौराहे के बीच का था। सफाई मित्र राजेश छोटेलाल की मेहनत और लगन से साबित हो गया कि इंदौर क्यो नंबर वन है। इन्हीं सफाई मित्रों की बदौलत इंदौर सफाई में सिरमौर है।