इंदौर : कोविड मरीजों को उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिये कोविड केयर सेंटरो की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। आवश्यकता के अनुसार नये सेन्टर लगातार खोले जा रहे हैं। यह सेन्टर ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर स्थापित किये जा रहे हैं। इनमें अलाक्षणिक तथा लाक्षणिक मरीजों को भर्ती कर उपचार उपलब्ध कराया जायेगा।
आरआरटी टीमों की संख्या भी बढ़ायी जा रही है। यह गांव-गांव जाकर मरीजों की सेम्पलिंग करेगी और इलाज में मदद करेगी। कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने के लिये अन्य शासकीय विभागों के अधिकारियो एवं कर्मचारियो की ड्यूटी भी लगायी जा रही है। आरआरटी टीम सभी पॉजिटिव मरीजों से संपर्क करेगी और उन्हें दवाईयां उपलब्ध करायेगी।
यह जानकारी आज यहां कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में दी गई इस बैठक में सभी अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक तथा आरआरटी टीम के सदस्य मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जाए।
आवश्यकता के अनुसार नए कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जाएं। बताया गया कि सभी एसडीएम के पास चार चार एम्बूलेंस रहेगी। इनसे मरीजों को कोविड केयर सेन्टर/अस्पताल में एडमिट कराया जायेगा। आरआरटी टीम को पॉजिटिव मरीजों से संपर्क के लिये थानेवार जवाबदारी दी जा रही है। नगर परिषद स्तर पर भी कोविड केयर सेन्टर खोले जा रहे है। कोविंड केयर सेन्टरों में साफ सफाई, पीने के पानी, भोजन आदि के समुचित इंतजाम करने के निर्देश भी कलेक्टर श्री सिंह ने दिये हैं। मरीजो को लाने ले जाने के लिये पर्याप्त एम्बूलेंस भी उपलब्ध करायी जा रही है।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि आरआरटी टीम को पंचायतवार जवाबदारी दी जाये। सभी एसडीएम स्वास्थ विभाग के चिकित्सको एवं अधिकारियों से नियमित संवाद एवं समन्वय रखें। आरआरटी टीम के भ्रमण के लिये पर्याप्त वाहन उपलब्ध कराये जा रहे है। कोविड केयर सेन्टर में अन्य व्यवस्थाओं के लिये अन्य शासकीय विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगायी जाये। व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने के लिये अपर कलेक्टर एवं एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों का सतत भ्रमण करें। पटवारियों एवं पंचायत सचिवों की भी डयूटी लगायी जाय।