बुधावार को मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की पहल पर मजदूर को पीएमश्री नि:शुल्क एयर एम्बुलेंस योजना के जरिए तुरंत भोपाल भेजा गया। बैतूल के चकोला रहने वाले शेकलाल हर्ले (51) को पीएमश्री नि:शुल्क एयर एम्बुलेंस योजना का लाभ मिला।
बुधवार सुबह 11.44 बजे शेकलाल हर्ले को आनन-फानन में एयर एम्बुलेंस से भोपाल हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शेकलाल हर्ले एक दिन पहले छज्जे पर प्लास्टर करते हुए गिर गए थे।