इंदौर में ED का एक्शन, IMC फर्जी बिल घोटाले में आरोपियों के घर पर की छापेमारी

Share on:

इंदौर नगर निगम के फर्जी बिल घोटाले में केंद्रीय एजेंसियां एक्टिव हो गई है। इसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संबंधित लोगों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित मदीना नगर में की गई, जहां कई आरोपियों के घर पर छापेमारी की है।

खबर के मुताबिक जांच एजेंसी नेग्रीन कंट्रक्शन, किंग कंट्रक्शन और निवा कंट्रक्शन के मालिक मोहम्मद साजिद, मोहम्मद जाकिर, और मोहम्मद सिद्दीकी के घर पर छापे मारे है। जिसमें ईडी को हार्डिस्क, फाइलें और कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें कब्जे में लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इन दस्तावेजों से घोटाले के और भी कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है।

यह कार्रवाई नगर निगम के कई ठेकेदारों के यहां भी की गई है। ईडी की टीम ने बताया कि जल्द ही इन संपत्तियों को अटैच किया जा सकता है। ईडी की इस कार्रवाई से नगर निगम ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है और घोटाले में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।