आगामी 5 से 25 अगस्त तक विशेष अभियान सभी 19 झोनों और 85 वार्डों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें जगह-जगह शिविर भी आयोजित होंगे और बकायादारों को यह मौका दिया जा रहा है कि वह अगर वर्ष 2022-23 तक के जलकर की एकमुश्त आधी राशि जमा कर देते हैं तो उनकी बची हुई आधी राशि, यानी 50 प्रतिशत माफ कर दी जाएगी। हालांकि महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि अभियान समाप्ति, यानी 25 अगस्त के बाद एफआईआर दर्ज कराने के साथ-साथ चल-अचल सम्पत्तियों की जब्ती-कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।