मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में टला बड़ा हादसा, 2 युवक लिफ्ट में फंसे, दरवाजा तोड़कर निकाला बाहर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 3, 2024

मध्यप्रदेश से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां राष्ट्रीय बाल आयोग के कार्यक्रम में शामिल होने सीएम मोहन यादव के एक कार्यक्रम में आज बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, भोपाल में एक निजी कॉलेज में आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

इस दौरान कॉलेज की जिस लिफ्ट का सीएम मोहन यादव ने इस्तेमाल किया था, उसी लिफ्ट में थोड़ी देर बाद अचानक खराबी आ गए, जिसमें दो युवक फंस गए. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग युवकों को निकलने की जद्दोजहद में लग गए.

हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बताया जा रहा है कि कॉलेज में यह कार्यक्रम बाल आयोग का था, जो कॉलेज के दूसरे माले पर आयोजित किया जा रहा था.

जानकारी के मुताबिक सीएम मोहन यादव ने हादसा होने से ठीक थोड़ी देर पहले ही इस लिफ्ट का प्रयोग किया था, उसके बाद वे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे.