जल्दी फैसला ले लेते तो उपचार के अभाव में नहीं मरते लोग – संजय शुक्ल

Ayushi
Published on:
Indore News

इंदौर:  कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने एम वाय अस्पताल में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए बिस्तर शुरू करने के फैसले का स्वागत किया है। इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के द्वारा आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एमवाय अस्पताल का दौरा किया गया। इस दौरे में उनके द्वारा अस्पताल में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल की चौथी और पांचवी मंजिल पर बिस्तर शुरू करने का आदेश दिया गया । यह आदेश निश्चित तौर पर स्वागत योग्य है।

इंदौर में कोरोना के मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल की जरूरत है। एमवाय में यदि यह व्यवस्था की जाती है तो इससे इन नागरिकों की यह जरूरत पूरी होगी। शुक्ला ने कहा कि मेरे द्वारा तो पिछले 15 दिनों से इस व्यवस्था को करने की मांग उठाई जा रही थी । मैं खुद जो बार एम वाय अस्पताल का दौरा कर चुका हूं ।

मेरे द्वारा उठाई गई मांग के आधार पर सरकार के द्वारा अब जाकर फैसला लिया गया है। बड़ी देर कर दी सरकार ने फैसला लेते लेते। शुक्ला ने कहा कि यदि इस फैसले को जल्दी ले लिया जाता और अब तक इस व्यवस्था को लागू कर दिया गया होता तो कई मरीज इलाज के इंतजार में दम नहीं तोड़ चुके होते। इंदौर में इस समय अस्पतालों की मारामारी मची हुई है उसमें कमी आ जाती।