श्रीलंका टीम को मैच से पहले लगा बड़ा झटका, अस्पताल में भर्ती हुआ ये खिलाड़ी, सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 26, 2024

शनिवार को तीन मैचों की टी20 का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। श्रीलंका को इस मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है।टीम के तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो की हालत खराब हो गई है।


श्रीलंका को इस मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो की हालत खराब हो गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।इसके बाद अभी यह भी तय नहीं हो पाया है की वे भारत के ख़िलाफ़ पहला मैच खेल पाएंगे या नहीं।

सोशल मीडिया पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ‘बिनुरा फर्नांडो को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उनके सीने में संक्रमण था। टीम में रमेश मेंडिस को स्टैंडबाय के रूप में शामिल किया गया है। बता दें की टीम के स्टार तेज गेंदबाज नुवान तुषारा उंगली में चोट लगने की वजह से इस टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।