कोरोना से एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन, ऐसे शुरू किया था करियर

Ayushi
Published on:

कोरोना वायरस के मौजूदा हालात को देखते हुए अब बेचैनी बढ़ती ही जा रही है। कोई भी इसकी चपेट से नहीं बच पा रहा है। इसमें अब सिनेमा जगत भी पीछे नहीं छूटा है 2020 से लगातार किसी न किसी एक्टर की मौत की खबर सामने आ रही है। इसी बीच बताया जा रहा है कि सिनेमा जगत से एक बार फिर से दुखी करने वाली खबर आ रही है। दरअसल, बॉलीवुड और टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन हो गया है। बता दे, पिछले कुछ दिनों से उनका ट्रीटमेंट चल रहा था लेकिन वो कोविड से जंग हार गए। वह सिर्फ 52 साल के थे। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रखा था।

बता दे, बिक्रमजीत कंवरपाल को कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में सपोर्टिंग रोल के लिए जाना जाता रहा है। फिल्म निर्देशक और निर्माता अशोक पंडित ने इस दुखद खबर की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल की कोविड के कारण निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर, जिन्होंने कई सारी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ॐ शांति। उनके निधन के बाद से लगातर सोशल मीडिया पर लोग दुख जाहिर कर रहे हैं। इसके अलावा कास्टिंग डायरेक्टर और फिल्ममेकर मुकेश छाबरा ने भी बिक्रमजीत कंवरपाल को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्विटर पर उनकी एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, क्या हो रहा है RIP….

वहीं निर्देशक विक्रम भट्ट ने लिखा कि मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया। इस महामारी ने उन्हें हमसे छीन लिया। मैंने उनके साथ कई फिल्में की थीं। प्रत्येक जीवन जो हम खो देते हैं वह केवल एक नंबर नहीं है। हम इसे एक नंबर बनने नहीं दे सकते। उनकी आत्मा को शांति मिले।

 Bikramjeet Kanwarpal, Bikramjeet Kanwarpal dies, Bikramjeet Kanwarpal death, Bikramjeet Kanwarpal died due to coronavirus, Social Media, Covid 19, बिक्रमजीत कंवरपाल, बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन

इसके अलावा एक्टर अश्विन मुश्रान ने लिखा- बिक्रमजीत कंवरपाल गुजर गए हैं। उनसे मेरी पहली मुलाकात 2003-2004 में ऑडिशन की एक लाइन में खड़े होने के दौरान हुई थी। हम कई बार एक दूसरे से टकराए और संपर्क बनाए रखा। अलविदा मेजर… हम कही और किसी लाइन में मिलेंगे।

Bikramjeet Kanwarpal, Bikramjeet Kanwarpal dies, Bikramjeet Kanwarpal death, Bikramjeet Kanwarpal died due to coronavirus, Social Media, Covid 19, बिक्रमजीत कंवरपाल, बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन

गौरतलब है कि बिक्रमजीत कंवरपाल का जन्म हिमाचल प्रदेश में एक आर्मी ऑफिसर के घर हुआ था। उन्होंने भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद 2003 में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। वहीँ एक्टर के तौर पर उन्होंने फिल्म ‘पेज 3’, ‘रॉकेट सिंह; सेल्समैन ऑफ द ईयर’, ‘आरक्षण’, ‘मर्डर 2’, ‘2 स्टेट्स’ और ‘द गाजी अटैक’ समेत कई फिल्म में नजर आ चुके हैं।

Bikramjeet Kanwarpal, Bikramjeet Kanwarpal dies, Bikramjeet Kanwarpal death, Bikramjeet Kanwarpal died due to coronavirus, Social Media, Covid 19, बिक्रमजीत कंवरपाल, बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन

Bikramjeet Kanwarpal, Bikramjeet Kanwarpal dies, Bikramjeet Kanwarpal death, Bikramjeet Kanwarpal died due to coronavirus, Social Media, Covid 19, बिक्रमजीत कंवरपाल, बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन