भारत के श्रीलंका दौरे पर रुतुराज गायकवाड़ को जगह नहीं मिली है, लेकिन इस बीच उन्हें बड़ी खुशखबरी मिल गई है। एक टीम ने उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए कप्तान नियुक्त किया है। इसके साथ ही कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया में जगह न मिलने पर सवाल उठ रहे हैं।
आपको बता दें की टी-20 रैंकिंग में रुतुराज दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी हैं।जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके बाद भी उन्हें न तो टी-20 में जगह मिली और ना ही वनडे टीम में। लेकिन अब गायकवाड़ को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। उन्हें एक टीम का कप्तान बनाया गया है।
दरअसल, 2024-25 सेशन के लिए महाराष्ट्र की टीम ने रणजी ट्रॉफी में अपनी 28 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा की है। टीम एक बड़ा बदलाव किया गया है। टीम का नया कप्तान भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को बनाया गया है। 31 साल के अंकित बावने के अलग होने के बाद यह बदलाव महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने किया है।