बॉलीवुड खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं। उर्वशी भले ही बॉलीवुड के बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन वह अपने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए एंटरटेन करती रहती हैं। वह अक्सर अपने स्टाइलिश लुक्स के कारण सुर्ख़ियों में बनी रहती है। इन दिनों वह अपने नेक काम के चलते सुर्ख़ियों में हैं। जैसा कि आप सभी जानते है कोरोना महामारी के इस दूसरे फेज ने हर तरफ अफरा तफरी मचा रखी है।
कोई बेड के लिए तो कोई ऑक्सीजन के लिए और कोई दवाइयों के लिए इधर उधर भागता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में उर्वशी रौतेला ने कोविड-19 के खिलाफ युद्ध में मदद के लिए उत्तराखंड को 27 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर दान किए हैं। बताया जा रहा है कि उर्वशी रौतेला ने फाउंडेशन के जरिये यह मदद पहुंचाई है। इसको लेकर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा है कि मेरा जन्म हरिद्वार उत्तराखंड में हुआ था।
देश की राजधानी और अन्य हिस्सों में कई अस्पताल और स्वास्थ्य संस्थान कोविड से पीड़ित रोगियों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं कर पा रही हैं। मैं वाकई में लोगों की मदद के लिए कुछ करना चाहती थी। वहां मरीज परेशान हैं और उनके इलाज के लिए उनकी गाढ़ी कमाई का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसलिए, हम मदद पहुंचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं हर किसी से अनुरोध करूंगी कि वे भारत में चल रहे कोविड-19 संकट के समय लोगों की मदद करें। मैं भविष्य में और भी बहुत कुछ करना चाहती हूं।
मैं जान बचाने में मदद करने के लिए, और भी दूसरे तरीकों के बारे में पता लगाना जारी रखूंगी और इस उथल-पुथल के समय में देश का साथ देने के लिए आगे आई हूं। बता दे, उर्वशी रौतेला कई बॉलीवुड हस्तियों में से एक हैं जो लोगों को महामारी से लड़ने में मदद करने के लिए आगे आई हैं। उनके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धार्थ कपूर, कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी सहित कई हस्तियां कोरोना काल में लोगों की मदद को आगे आए हैं।