संभागायुक्त दीपक सिंह ने विभिन्न संचार कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक ली, दिए यह निर्देश

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 24, 2024

इंदौर। संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में संभाग के विभिन्न जिलों के दूरस्थ क्षेत्रों के शेड़ो एरिया को मोबाइल नेटवर्क से जोडने के संबंध में टेलीकाम कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित हुए। बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिए की संभाग के विभिन्न जिलों में मतदान केंद्रवार शेड़ो एरिया चिन्हांकित है। इन सभी शेड़ो एरिया को प्राथमिकता से मोबाइल नेटवर्क से जोड़ा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किए जाने, योजनाओं संबंधित ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए संचार नेटवर्क की अत्यंत आवश्यकता होती है, इसलिए संभाग के विभिन्न जिलों के दूरस्थ क्षेत्रों के शेड़ो एरिया को आगामी कार्य योजना में प्राथमिकता से सम्मिलित करते हुए नेटवर्क प्रबंध सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने शेड़ो एरिया कवर करने के लिए विभिन्न दूरसंचार कम्पनियों को लक्ष्य तय करते हुए इस कार्य को प्राथमिकता से कार्य क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिमाह की प्रगति से अवगत कराए जाने के निर्देश भी दिए। बैठक में बीएसएनएल प्रतिनिधि ने बताया कि संभाग के विभिन्न जिलों में चिन्हांकित 1076 ग्रामों में नेटवर्क सुनिश्चित कराने के लिए कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत चरणबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण किया जाना है। बैठक में विभिन्न टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल से श्री एमएस परमार, श्री नितीन पोल टोपनो, डीसी भास्कर, जियो से श्री योगेश पटेल, अभिषेक बंसल, वोडाफोन आइडिया से श्री विजय सोनी तथा एयरटेल कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।