अचानक RJD प्रमुख लालू यादव की बिगड़ी तबियत, AIIMS में कराये गए भर्ती

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 24, 2024

आरजेडी सुप्रिमो लालू यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उन्हें फ़िलहाल दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स के निगरानी में फ़िलहाल दिल्ली एम्स में उनका इलाज हो रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस वक़्त लालू यादव के परिवार के लोग उनके साथ हैं। बता दें की लालू यादव सोमवार को ही पटना से दिल्ली आए थे।

सोशल मीडिया पर लालू यादव की सेहत को लेकर राजद नेता प्रिंस यादव ने एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कहा की ‘गरीबों के मसीहा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को खराब स्वास्थ्य की वजह से दिल्ली के एम्स में एडमिट कराया गया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की बिहार के सभी लोग उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।