Stock Market Crash: कल 23 जुलाई को केंद्र सरकार आम बजट (Budget 2024) पेश करने जा रही है। सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) इस बजट को पेश करेगी। लेकिन दूसरी तरफ सप्ताह के पहले दिन और बजट के एक दिन पहले शेयर बाजार ने खुलते ही बड़ी गिरावट दर्ज की हैं। सोमवार मार्केट ओपन होने के साथ ही को बीएसई का सेंसेक्स 500 अंक फिसल गया, तो वहीं एनएसई के निफ्टी ने करीब 150 अंक गिरकर कारोबार शुरू किया।
बाजार खुलते ही बड़ी गिरावट (Stock Market Crash)
कारोबार के पहले दिन शेयर बाजार की खराब शुरुआत हुई। BSE Sensex ने अपने पिछले बंद 80,604.65 के स्तर से 200 अंक टूटकर 80,408.90 के लेवल पर कारोबार शुरू किया और अगले पांच मिनट में ही ये 500 अंक फिसलकर 80,103.77 के लेवल पर पहुंच गया। सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty भी लाल निशान पर खुला और अपने पिछले बंद 24,530.90 की तुलना में इसने 24,445.75 के लेवल पर ट्रेड शुरू किया और अगले ही पल 147.50 अंक की गिरावट लेकर 24,383.40 के लेवल पर पहुंच गया।
सावन के पहले सोमवार डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा ‘महाकाल’ के दर्शन, सिलसिला जारी
सबसे ज्यादा गिरे ये 5 शेयर
बाजार गिरावट में सबसे ज्यादा जो शेयर नीचे गए हैं। उनमें लार्ज कैप कंपनियों में शामिल Kotat Bank Share 3.52% की गिरावट के साथ 1757 रुपये पर आ गया, जबकि एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस का शेयर (Reliance Share) 2.01% फिसलकर 3047 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
GK Quiz : पहाड़ों की रानी मसूरी, तो बताएं भारत का दिल किसे कहा जाता है?