जूनियर डॉक्टर्स ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, होम आइसोलेशन में हैं तो कर सकते है कॉल

Ayushi
Published on:
doctors

मध्यप्रदेश में कोरोना का हाल बेकाबू होता चला जा रहा है। आए दिन संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है तो मौतों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में ऑक्सीजन और अस्पताल में बेड की कमी हो चुकी है जिसकी वजह से आधे लोग घर में ही आइसोलेशन में रह रहे हैं। जिसको देखते हुए कोरोना संक्रमण के बीच जूनियर डॉक्टरों ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।

बता दे, प्रदेश के 11 जिलों में ये हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है। जिसमें शामिल है भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर, रीवा, विदिशा, शिवपुरी, शहडोल, खंडवा, रतलाम, दतिया। इसको लेकर जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि इन नंबर्स पर मरीज के परिजन कॉल करके सारी जानकारी ले सकते हैं। गंभीर मरीजों और सामान्य मरीजों के इलाज के लिए 4-4 डॉक्टर्स की अलग-अलगदो टीमें बनाई गई हैं। इस हेल्पलाइन से परिजनों को मरीज की स्थिति के बारे में लगातार जानकारी दी जाएगी। तो देखिये नंबर की लिस्ट –

इन हेल्पलाइन नम्बर पर कर सकते हैं कॉल –

1. सामान्य जानकारी के लिए नम्बर –

डॉ.आकाश त्रिपाठी9630052825
डॉ. रामराज कंसाना9131604224
डॉ अजयदीप गुर्जर8827341339
डॉ. संदीप कुमार9771140480

2. गंभीर मरीजों के जारी हेल्पलाइन नम्बर –

डॉ.हरदीप पाठक9425177122
डॉ रामसिंह तंवर8085360556
डॉ. सचेत सक्सेना9893143267
डॉ अरविंद मीणा7566629737

अलग-अलग जिलों के लिए जारी हेल्पलाइन नम्बर

01 जीएमसी(GMC)भोपाल –

अनिकेत पामेचा9982324736
आदित्य अग्रवाल9929573074
शैलेंद्र यदुवंशी9589467079
खुशी सलगैया7354029829

02 एमजीएमएमसी इंदौर –

वीर सिंह मवई9024614275
आदर्श सिंह बघेल6263907727

03 जीआरएमसी ग्वालियर –

विकास गुर्जर9131230453
श्रेया देवड़ा9664255091

04 श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा –

क्षितिज गुप्ता9887226871
अंकित पांडे9584365620

05 बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर हेल्पलाइन नम्बर –

चन्द्रप्रताप सिंह7987181583
सुरेंद्र विश्नोई9079705184

06 जीएमसी(GMC)विदिशा –

शुस्रित पांडे8982831465

07 जीएमसी(GMC)शिवपुरी –

सृष्टि दुबे9179528128

08 जीएमसी(GMC)शहडोल –

आयूषी रोशन9224975194

09 जीएमसी(GMC)खंडवा-

आर्यन रावत6260655239

10 जीएमसी(GMC)रतलाम –

स्वर्णाक्षी कौशिक7000201590

11 जीएमसी(GMC)दतिया –

उज्ज्वल7415709116