इंदौर: शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनता कर्फ्यू की स्थिति को अब 7 मई तक बढ़ा दिया गया है, साथ ही इंदौर में सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर की भी शुरुआत हो गयी है, जिसमे 500 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है, इसके बाद अब शहर में कोरोना के इलाज के लिए एक और कोविड केयर सेंटर खुलने वाला है, जिसका भूमिपूजन भी संपन्न हो गया है।
बता दें कि इंदौर शहर में 108 बिस्तर वाले माधव सृष्टि कोविड केयर-वेलनेस सेंटरजल्द ही आरम्भ होने वाला है, जिसका आज भूमिपूजन मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, कमिश्नर डॉ पवन शर्मा द्वारा किया गया। यह कोविड केयर सेंटर भी इंदौर को इस कोरोना से जंग में बड़ी मदद सिद्ध होगा।
माधव सृष्टि कोविड केयर-वेलनेस सेंटर का पता है स्कीम नं 54, प्लाट ए एवं बी, बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे, गुजराती स्कूल के पास से रास्ता, इस कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ कुछ ही दिनों में होने वाला है, साथ ही यहाँ पेशेंट्स (नो प्रॉफिट नो लॉस योजना) से एडमिट हो सकेंगे और उनका इलाज किया जायेगा।