मध्य प्रदेश करेगा ‘हेल्थ सेक्टर में टॉप’, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताई योजना

Shivani Rathore
Published on:

स्वास्थ्य सेवाओं के सेक्टर में मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार राज्य को टॉप पर ले जाना चाहती है। राज्य सरकार ने इसके लिए योजना भी बनाई है। प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने इसके बारे में बताया है।

मध्य प्रदेश को हर तरह की सुविधा और व्यवस्था दिलाने के लिए मोहन यादव सरकार लगातार काम कर रहे हैं। जनता के लिए बेहतर शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार नए-नए आयाम तलाश रही है। गुरुवार को एक टीवी के कार्यक्रम में सिलसिले में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल शामिल हुए।

उप मुख्यमंत्री ने कहा की पिछले साल के मुकाबले देश के वर्तमान बजट में हेल्थ सेक्टर को 34 प्रतिशत ज्यादा राशि का प्रावधान रखा गया है। हेल्थ सेक्टर के बजट में हुई यह वृद्धि सरकार की प्रथामिकता को दर्शाती है। आयुष्मान भारत योजना के तहत उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों तक बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा की इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टेण्डर्ड (IPHS) के मापदंडों को स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए लागू किया जा रहा है।