4 और 5 जुलाई को मुख्यमंत्री उपचुनाव प्रचार पर पहुंचेंगे अमरवाड़ा, कमलेश शाह के समर्थन में करेंगे जनसभा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 3, 2024

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 4 एवं 5 जुलाई को अमरवाड़ा उपचुनाव में प्रचार पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव पार्टी प्रत्याशी श्री कमलेश प्रताप शाह के समर्थन में सामाजिक संगठनों से संवाद और जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अमरवाड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 4 जुलाई को सायं 5.10 बजे अमरवाड़ा पहुंचेंगे…शाम 6 बजे होटल तुलसा में सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री जी रात्रि विश्राम अमरवाड़ा में करेंगे।


5 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रातः 11.20 बजे अमरवाड़ा के ग्राम छिंदी में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.20 बजे सुरला खापा मंडल में जनसभा को संबोधित करेंगे।