पुलिस के लिए खुला विशेष कोविड अस्पताल, गृहमंत्री ने किया शुभारंभ

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : प्रदेश के गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा आज इंदौर भ्रमण पर थे। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में कोरोना को लेकर किए जा रहे प्रयासों एवं इंदौर के हालातों को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायकगण एवं संभागायुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा, आईजी श्री हरिनारायण चारी मिश्र, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद थे।बैठक में गृह मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि इंदौर में पॉजिटिव केस के मामले में स्थिरता आई है और जल्द ही हम इस पर काबू पा लेंगे। उन्होंने कहा कि मुश्किल हालातों में ड्यूटी कर रहे जवानों की हौसला अफजाई का काम वरिष्ठ अधिकारी करते रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना आपदा के दौरान ड्यूटी करते हुए शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को सरकार 50 लाख रूपये की अनुग्रह राशि और अनुकंपा नियुक्ति देगी। इसके अलावा पुलिस के सेंट्रल वेलफेयर फंड से सरकारी सहायता के रूप में एक लाख की राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।गृह मंत्री श्री मिश्रा ने किया कोविड अस्पताल का उद्घाटन
गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिसकर्मियों के लिए डीआरपी लाइन में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल का शुभारंभ किया। वर्तमान में इस कोविड-19 अस्पताल की क्षमता 16 बेड की है। जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट के आग्रह पर गृहमंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि जल्द ही इस अस्पताल की क्षमता 50 बेड की की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 742 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। जवानों की आवश्यकताओं को देखते हुए यह अस्पताल उनके लिए अलग से बनाया गया है। हॉस्पिटल के शुभारंभ अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायकद्वय श्री रमेश मेंदोला, श्री महेंद्र हार्डिया एवं जिला तथा पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।