NTA ने UGC-NET की नई तारीखों का किया ऐलान, NEET UG 2024 री-एग्जाम का रिजल्ट भी इस दिन

Share on:

नेशनल टेस्टिग एजेंसी NTA ने UGC- NET परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। बता दें इसी माह के 18 को हुई यूजीसी नेट की परीक्षा पेपर लीक के सकेत के बाद रद्द कर दिया गया था। अब दोबारा से टेस्टिंग ऐजेंसी ने ऐलान किया है।

एग्जाम को लेकर एनटीए ने शुक्रवार देर शाम को तारीखों का नोटिफिकेशन जारी किया। इसमें तीन परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की गई है। इसमें NCET 2024, Joint CSIR-UGC NET और UGC NET June 2024 Cycle* की तारीखों का ऐलान किया गया है. ये सभी परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएंगी।

दरअसल शिक्षा मंत्रालय ने 18 जून, 2024 को देश के कई शहरों में यूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा आयोजित की थी। यह एग्जाम दो शिफ्ट में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की थी। हालांकि इसके अगले दिन ही 19 जून, 2024 को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC ) को परीक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट ) AU से परीक्षा में गड़बड़ी के इनपुट मिले थे।

11 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा
गौरतलब है कि यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 देश भर के 317 शहरों में 1205 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 11,21,225 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। एनटीए ने एक ही दिन में सभी 83 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की थी।