मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार तथा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर इंदौर नगर को पेयजल प्रदाय और ठोस व अपशिष्ट प्रबंधन सहित अन्य विकास कार्यों के लिए 111 करोड रुपए की धनराशि जारी की गई है।
आयुक्त, नगरीय विकास एवं आवास विभाग भरत यादव ने बताया कि 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर मिलियन प्लस सिटी के रूप में इंदौर को यह राशि जारी की गई है। इस राशि से इंदौर नगर में विभिन्न श्रेणी के विकास कार्य किए जायेंगे।