MP

सतना में बिजली का कहर, 3 की मौत, 5 घायल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 22, 2024

सतना : मध्यप्रदेश के सतना जिले में शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए. यह हादसा मझगवां थाना क्षेत्र के तुर्रा गांव और गोहान गांव में हुआ.

बता दें कि, पहली घटना तुर्रा गांव के पास नाला मोड़ पर बिजली गिरने से 60 वर्षीय कुशमा, उनकी बेटी चंपा (42 वर्ष) और 42 वर्षीय प्रमोद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना ग्राम गोहान के पास देवी मंदिर के समीप बिजली गिरने से 5 लोग घायल हो गए.

सतना में बिजली का कहर, 3 की मौत, 5 घायल

घायलों की स्थिति:

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.