विख्यात गायक पद्मभूषण पंडित राजन मिश्र का कोरोना से निधन

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : विख्यात गायक पद्मभूषण से सम्मानित पण्डित राजन मिश्र जी हमारे बीच (covid 19)नही रहे। भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के लिए यह बहुत बडा कुठराघात है.

शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में विख्यात पंडित राजन मिश्र का जन्म 1951 में तथा छोटे पंडित साजन मिश्र का जन्म 1956 में वाराणसी में हुआ। बंधुओं के पिता स्वर्गीय हनुमान प्रसाद मिश्र सुप्रतिष्ठित सारंगी वादक थे। बंधुओं ने संगीत की शिक्षा अपने पिता एवं चाचा स्वर्गीय पंडित गोपाल प्रसाद मिश्र से प्राप्त की। इन्हें बनारस घराने के ही संगीतज्ञ पंडित बड़े रामदास से भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

पंडित राजन-साजन मिश्र ने ख्याल शैली के साथ-साथ टप्पा, तराना गायन में भी दक्षता हासिल की। आलाप की गंभीरता, तानों की तैयारी और सुमधुर आवाज गायन की प्रमुख विशेषता है। पंडित राजन-साजन मिश्र को अपनी सतत साधना के मध्य विगत चार दशकों में अनेक मान-सम्मान और पुरस्कार मिले हैं।

इनमें काशी गौरव अवार्ड, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, राष्ट्रीय कुमार गंधर्व सम्मान, पद्मभूषण और राष्ट्रीय तानसेन सम्मान प्रमुख हैं। पंडित बंधु विश्व के अनेक देशों की सांस्कृतिक यात्राएं की हैं जिनमें अमेरिका, यूरोप, सिंगापुर, श्रीलंका, मिडिल ईस्ट, दोहा, कतरन और दुबई प्रमुख हैं।