जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने शिव खोदी से कटरा आ रही श्रद्धालुओं की बस पर हमला किया है। इसमें 10 लोगों के मारे गए हैं, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। नई दिल्ली में पीएम मोदी और नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ये रियासी जिले के कंदा इलाके में यह टेररिस्ट अटैक हुआ है।
ये आतंकी हमला उस समय हुआ जब पीएम मोदी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की शपथ ग्रहण कर रहे थे।आतंकियों ने इस हमले में श्रृद्धालुओं पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिसमें, तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं दूसरी ओर गोलियों की घबराएं ड्राइवर ने बस का संतुलन खो दिया जिसके चलते बस खाई में 7 लोगों की खाई में गिरने के बाद दर्दनाक मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये आतंकियों का वही ग्रुप है जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है। हादसे में मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। फिलहाल मौके पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि आतंकवादी हमले में 2 किस्म के हथियारों का इस्तेमाल किया गया है।