DAVV के M.B.A के पेपर लीक करने के प्रकरण में आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे

Shivani Rathore
Published on:

देवी अहिल्या विश्विद्यालय इंदौर द्वारा दिनांक 25/05/2024 को M.B.A. I Semester (Full Time) के Quantative Techniques विषय के प्रश्न पत्र आयोजीत किये गये थे जो कि परीक्षा पूर्व ही लीक होने पर विभिन्न छात्र संगठनो द्वारा भारी संख्या मे उपस्थित होकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर अंसतोष व्याप्त कर आंदोलन किया गया तथा विभिन्न छात्र संगठनो द्वारा पेपर लीक से संबंधित ज्ञापन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में दिया गया था। इसी क्रम में दिनांक 28.05.2024 को देवी अहिल्या विश्विद्यालय इंदौर द्वारा आयोजीत M.B.A. I Semester (Full Time) के Accounting For Managers विषय का प्रश्न पत्र भी पुनः परीक्षा आयोजित होने से पूर्व लीक होने पर विभिन्न छात्र संगठनोने काफी संख्या मे इकट्ठा होकर देवी अहिल्या विश्विद्यालय इंदौर द्वारा पेपर लीक के संबंध मे कोई कार्यवाही ना करने पर उग्र प्रदर्शन व आंदोलन किया गया, विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध असंतोष व्यक्त किया गया तथा विभिन्न छात्र संगठन द्वारा पेपर लीक करने वालो के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई तथा प्रकरण की जांच के संबंध मे विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पुलिस उपायुक्त जोन-3 एवं क्राईम ब्रांच मे शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया।

चूंकि प्रकरण छात्र हित एवं कानून व्यवस्था से संबंधित होकर संवेदनशील प्रवृत्ति का होने से पुलिस आयुक्त इंदौर द्वारा पुलिस उपायुक्त जोन-3 को तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण की त्वरित एवं सारगर्भित विवेचना कर शीघ्र आरोपियो की गिरप्तारी करने का निर्देश थाना प्रभारी थाना छोटी ग्वालटोली इंदौर को दिया गया, जिस पर दिनांक 30.05.2024 को थाना छोटी ग्वालटोली पर अपराध क्रं. 111/2024 धारा 406 भादवि एवं म.प्र.मान्यता प्राप्त परीक्षायें अधिनियम 1937 की धारा 3a/A पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया। उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री पंकज पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री रामस्नेही मिश्रा एवं सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागंज श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली इंदौर द्वारा एक टीम गठित की गई तथा अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु देवी अहिल्या विश्विद्यालय इंदौर द्वारा आयोजित M.B.A. I Semester (Full Time) के समस्त परीक्षा केन्द्रो व सैकडो छात्रो से पुछताछ कर जानकारी ली गई एवं तकनीकी रूप से साक्ष्य संकलन किया गया जिससे कुशल तकनीकी अनुसंधान से पेपर लीक करने वाले आयडलिक इंस्टीट्यूट आफ मेनेजमेंट इंदौर के कम्प्यूटर आपरेटर दीपक सोलंकी उम्र 25 साल निवासी रंगवासा रोड़ व उक्त कालेज के 2 छात्रो को गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।