इंदौर से आज भी टैंकर लेकर गया वायुसेना का विमान, जाने क्या है रुट

Share on:

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है, और चारो ओर अफरा तफरी मची हुई है, ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्क्त ऑक्सीजन की है, सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्ल्त आई हुई है, प्रदेश में इस सबसे बड़ी परेशानी ऑक्सीजन की कमी के लिए वायुसेना मदद कर रही है, और आज यानि कि शनिवार को लगातार दूसरे दिन वायुसेना का विमान इंदौर आया और यहां से ऑक्सीजन के लिए खली टैंकर जाम नगर ले जाया गया।

बता दें कि ऑक्सीजन के टैंकर वाला विमान आज दोपहर सवा दो बजे इंदौर आया, दरअसल बीते दिन इन टेंकरो को लोड करने में परेशानी आई थी जिसके बाद आज इसकी तैयारी पहले से कर ली गई, और शाम साढ़े चार बजे विमान इंदौर से टेंकर ले कर रवाना हो गया।


ये है मध्यप्रदेश के लिए सेना के विमानो द्वारा ऑक्सीजन टैंकर लाये जाने का प्रस्तावित रुट-

आईनॉक्स बोकारो झारखंड से

24 अप्रैल को एक टैंकर, भोपाल

25 अप्रैल को दो छोटे टैंकर, ग्वालियर

26 अप्रैल को 1 टैंकर, भोपाल

27 अप्रैल को 1 टैंकर, भोपाल

28 अप्रैल को 2 छोटे टैंकर, ग्वालियर

29 अप्रैल को 1 टैंकर, भोपाल

30 अप्रैल को 1 टैंकर, भोपाल

1 मई को 2 छोटे टैंकर, ग्वालियर

दूसरे नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जामनगर से

24 अप्रैल को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर

25 अप्रैल को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर

26 अप्रैल को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर

27 अप्रैल को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर

28 अप्रैल को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर

29 अप्रैल को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर

30 अप्रैल को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर

1 मई को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर