MP: इस नियम से शादी करने वालो को प्रशासन देगा डिनर, मिलेगा ये स्पेशल ट्रीटमेंट

Rishabh
Published:

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के कारण विवाह कार्यक्रमों पर काल बादल मंडराने लगे है, कोरोना की इस नई लहर ने हाहाकार मचा रखा है, लेकिन शादियों का भी सीजन है और ऐसे में शादी को लेकर प्रशासन कम से कम लोगों के बीच शादी करने की अपील कर रहा है, और ऐसे में मध्यप्रदेश के भिंड से शादी को यादगार बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने एक अनोखी पहल शुरू की है, उनका कहना है कि यदि दूल्हा-दुल्हन की ओर से शादी में 10 लोगों को बुलाएंगे तो उन्हें एसपी कार्यालय में डिनर दिया जाएगा। इस नियम से शादी करने पर प्रशासन द्वारा एक अनोखा सम्मान होगा साथ ही इससे कोरोना के बीच शादी भी संपन्न हो सकेगी।

इतना ही नहीं इस तरह शादी करने पर दूल्हा-दुल्हन को डिनर को निमंत्रण पत्र भी भेजा जाएगा, साथ ही दस लोगों के साथ शादी समारोह पूरा करने वाले वर-वधु को अपने बंगले पर बुलाने के लिए एसपी सरकारी वाहन भेजा जायेगा। इस तरह से शादी करने वाले वर वधु को एक स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जायेगा, इतना ही नहीं दोनों नवविवाहित दंपत्ति भिंड एसपी के परिवार के साथ डिनर करेंगे।