Uttarakhand: खराब मौसम में रास्ता भटकने से 4 ट्रैकर्स की मौत, अन्य 13 गंभीर रूप से बीमार, रेस्क्यू में जुटी वायुसेना

Share on:

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में कर्नाटक ट्रेकिंग एसोसिएशन के 22 सदस्सीय दलों में से 4 लोगों की मौत ही गई है। हालांकि अन्य लोगों को रेस्क्यू में वायुसेना की टीम जुटी हुई है। दरअसल 22 सदस्सीय ट्रेकिंग दल उत्तरकाशी के सिल्ला गांव से 29 मई को सहस्त्रताल के लिए रवाना हुआ था. इस ट्रैकिंग दल को आगामी 7 जून तक वापस लौटना था. इसी दौरान मंगलवार को अंतिम शिविर से सहस्त्रताल में मौसम खराब होने से यह दल रास्ता भटक गया. जिसमें से 13 ट्रेकर गंभीर रूप से बीमार हो गए और 4 लोगों की मौत हो गई।

वहीं जानकारी के बाद प्रशासन एक्टिव हुआ और वन विभाग के दस सदस्यों की रेकी व रेस्क्यू टीम सिल्ला गांव से 8 लोगों को रेस्क्यू कर देहरादून के हेलिपैड ले आए पहुंचाया । जानकारी के अनुसार सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक पर एक 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल जिसमें कनार्टक के 18 सदस्य एवं महाराष्ट्र का एक सदस्य और तीन स्थानीय गाईड शामिल थे।

वहीं ट्रैकर्स को बचाने के लिए प्रशासन ने वायु सेना से भी फंसे ट्रेकर्स के सर्च और रेस्क्यू हेतु अनुरोध किया था. इसे देखते हुए मातली व हरसिल सहित अन्य हेलीपैड पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये गए. प्राप्त सूचना के अनुसार वायु सेना की हेली सर्च एवं रेस्क्यू टीम अभियान में शामिल है. जिला प्रशासन द्वारा भी हैली रेस्क्यू हेतु अरदंगी हैलीपेड को अलर्ट मोड पर रखा गया. जहां पर एम्बुलेंस टीम व पुलिस की टीम तैनात की गई.